वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम के तातारपुर गोदाम में चोरी होने के मामले में आरोपी कर्मी पर केस दर्ज कराया जायेगा. अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर साक्ष्य के साथ तातारपुर थाना में आरोपित कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने भंडारपाल को निर्देश दिया है. बीते दिनों निगम गोदाम में पड़े वाहन से बैट्री समेत अन्य सामान चोरी होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पड़ताल में खुलासा हुआ कि 16 बैट्री समेत अन्य सामान चोरी हुई थी. तातारपुर थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने के बाद छानबीन की जा रही है. स्वास्थ्य शाखा के अनुसार भंडारपाल को केस दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है