संवाददाता, भागलपुर
मंगलवार की शाम बड़ी खंजरपुर स्थित एक निजी सैलून में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते आग ने पूरे सैलून को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सारा मेकअप का सामान जल कर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. सैलून का कमरा छोटा होने के कारण आग तेजी से फैली और वहां रखे सामान को नहीं बचाया जा सका. हालांकि समय पर आग पर काबू पा लेने से आसपास की दुकानें और बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम थोड़ी देर और करती, तो आग आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है