बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर बाजार स्थित मां तारा स्वीट्स कार्नर पर गुरुवार को दिनदिहाड़े फायरिंग करने वाले बाइक सवार दो अपराधियों में से एक अपराधी को पुलिस ने प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सररूल्लाचक निवासी राजा कुमार उर्फ दुवेश है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है. जानकारी मिली है कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल उसी अपराधी के पास है. घटना सामने आते ही पुलिस ने छह घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर डीएसपी – 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गोलीबारी के पीछे अपराधियों का मकसद दहशत फैलाना था. मामले की प्राथमिकी मां तारा स्वीट्स के मालिक गुड्डू कुमार साह के आवेदन के आधार पर बबरगंज थाने में दर्ज कर ली गयी है. एकाएक आ धमके अपराधियों ने कर दी थी फायरिंग दोपहर बार तीन बजे के कबीर स्वीट कार्नर पर एकाएक आ धमके बाइक सवार बदमाशों ने दिन दिहाड़े गोली चला दी. गोलीबारी में उस वक्त दुकान पर बैठा वारसलीगंज निवासी अनिल कुमार साह उर्फ पंचू बाल-बाल बच गये. पंचू का कहना है गोली उसके सिर के ठीक बगल से गुजरी. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग गये. घटना के बाजार में दहशत का माहौल हो गया. स्वीट्स कार्नर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वीट्स कार्नर की दीवार के पास से एक खोखा बरामद किया है. जबकि दुकानदार से घटना के संदर्भ में पूछताछ की गयी है. वारसलीगंज निवासी दुकानदार विष्णु साह ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई, दुकान पर उसका छोटा भाई अनिल कुमार साह उर्फ पंचू था. अपराधी एकाएक दुकान पर आये और बिना कुछ कहे सुने अपने पिस्तौल से फायर कर दिया. अपराधियों ने अनिल पर ही गोली चलायी थी. लेकिन उसका निशाना चूक गया और उसका भाई बाल-बाल बच गया. विष्णु साह ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. न ही पहले किसी ने उससे रंगदारी मांगी है. फिर उसके साथ अपराधियों ने इस तरह की घटना क्यों की, यह समझ से बाहर है. सीसीटीवी से पहचान में आये अपराधी अपराधियों की पहचान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से की गयी. सीसीटीवी में पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी थी. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान की गयी. छापेमारी कर एक को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों का मकसद बाजार में दहशत का माहौल पैदा कर रकम उगाही करने की थी. डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है