27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर के शाहजंगी में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक

Bihar News: भागलपुर के शाहजंगी में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. गोली छोटे भाई के पेट में लगी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Bihar News: भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में गुरुवार सुबह आपसी रंजिश में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी. इस घटना में 23 वर्षीय बिट्टू कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पेट में गोली लगी है. परिजनों ने उसे आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.

जमीन के विवाद में मारी गोली

घटना सुबह करीब 6 बजे की है. पुलिस के अनुसार घायल बिट्टू कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा है. आरोप है कि सबसे बड़े भाई मंगल मंडल ने जमीन के विवाद को लेकर गोली मारी और मौके से फरार हो गया. मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ALSO READ: Video: 1994 में जब नीतीश कुमार ने की थी जाति जनगणना की मांग, जदयू ने 31 साल पुराना वीडियो जारी किया

घायल की पत्नी का बयान

घायल की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में पहले से विवाद चलता था. वह अक्सर अपने पति को समझाती थीं कि बड़े भाई से उलझा ना करें क्योंकि वह हमेशा हथियार लेकर चलता है. उन्होंने बताया कि आज भी सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई और अचानक बड़े भाई ने गोली चला दी.

बगीचे से आया और छोटे भाई को मार दी गोली

घायल की मंझली भाभी पूजा देवी ने बताया कि मंगल मंडल अक्सर परिवार के लोगों को डराता – धमकाता था. आज सुबह वह बगीचा से लौटने के बाद छोटे भाई से उलझ गया और अचानक गोली चला दी. गोली लगते ही बिट्टू जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने कपड़े से कमर बांधकर खून रोकने की कोशिश की और अस्पताल लाए.

पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस ने बताया कि अब तक इस घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

(भागलपुर से ऋषव मिश्रा कृष्णा की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel