23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सावन की पहली सोमवारी आज, प्रशासन अलर्ट

सावन की पहली सोमवारी से एक दिन पूर्व रविवार को सुलतानगंज हजारों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने पहुंचे. बोल बम के जयकारों से इलाका गूंज उठा.

सावन की पहली सोमवारी से एक दिन पूर्व रविवार को सुलतानगंज हजारों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने पहुंचे. बोल बम के जयकारों से इलाका गूंज उठा. श्रावणी मेला में रविवार हमेशा भीड़ डाकबम की रहती है. दिन में तीखी धूप ने कांवरिया को परेशान को किया. दोपहर बाद मौसम सुहावना होने के बाद काफी राहत मिली. रविवार तड़के गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. दूर-दराज से आये कांवरियों ने स्नान कर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया. कांवर में जल भर कर देवघर के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की.श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सफाई की विशेष व्यवस्था थी. देर रात तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार को रात 10 बजे तक 1,67,409 कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. 4269 डाकबम में 118 महिला डाक कांवरिया ने प्रमाण पत्र लेकर सोमवारी जल चढ़ाने देवघर रवाना हुए है. सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों को घाटों व प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया था. नियंत्रण केंद्रों से पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात थे. एसएसपी हृदयकांत स्वयं मेले की निगरानी कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. पहली सोमवारी को लेकर पुलिस अलर्ट है. क्राउड कंट्रोल प्राथमिकता है. सोमवार को जल उठाने के लिए रविवार देर शाम से कांवरियाें का सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो गया था. देर रात तक अच्छी भीड़ रही.

सेवा शिविरों में दिखी सामाजिक एकजुटता

सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्थापित सेवा शिविरों में भारी चहल-पहल रही. कांवरियों को नींबू पानी, चाय, फल और प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जा रही थी. स्थानीय युवाओं ने स्वेच्छा से सेवा कार्यों में भाग लिया. महिलाएं व बच्चों में विशेष उत्साह था.श्रावणी मेले के चलते सुलतानगंज के बाजार में खूब रौनक रही. कांवर, पूजा सामग्री, भगवा वस्त्र सहित कई दुकानों पर भीड़ रही. रविवार को महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी रही. महिलाओं की विशेष टोली भक्ति भाव के साथ आगे बढ़ती दिखी. सुलतानगंज में श्रद्धा, भक्ति और सेवा की अद्भुत मिसाल देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel