27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: निगम क्षेत्र में पांच हजार, 68 लाइट्स लगाये जाएंगे

आने वाले कुछ दिनों में निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग व वार्ड जहां लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है, उन बिजली के खंभों में अब लाइट जलेंगे.

– नगर विकास विभाग से मिली तकनीकी स्वीकृति

– विभाग अब इसे जल्द पब्लिस करेगा, फिर टेंडर की प्रक्रिया- अभी इएसएल कंपनी को निगम क्षेत्र में लाइट लगाने व उसके मेंटेनेंस की दिसंबर तक है जिम्मेदारी

– लाइट नहीं रहने के कारण महीनों से कई जगहों पर है अंधेरा- स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये सोलर लाइट भी कई जगहों पर है बंद

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

आने वाले कुछ दिनों में निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग व वार्ड जहां लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है, उन बिजली के खंभों में अब लाइट जलेंगे. महीनों के प्रयास से नगर निगम क्षेत्र में नये लाइट्स लगाने के लिए पांच हजार, 68 लाइट की तकनीकी स्वीकृति नगर विकास के अधीक्षण अभियंता द्वारा मिल चुकी है. अब इसे जल्द एनआइटी में पब्लिस करने की प्रक्रिया होगी. इसके बाद फिर टेंडर की प्रक्रिया होगी. अब यह तय हो गया है कि निगम क्षेत्र में बंद पड़ी लाइट की जगह नयी लाइट्स लगाये जायेंगे और फिर मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के गली-मोहल्ले जगमग होंगे. अभी एक भी खराब लाइट की जगह, नयी लाइट नहीं लग रही थी, क्योंकि निगम के पास एक भी नयी लाइट नहीं थी.

2019 में इएसएल कंपनी को निगम क्षेत्र में लाइट लगाने व उसे मेंटेनेंस का पांच साल के लिए मिला था टेंडर

नगर निगम भागलपुर से 2019 में लाइट लगाने का काम नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से इएसएल कंपनी को मिला था. इस कंपनी को नयी लाइट लगाने व लाइट के मेंटेनेंस का काम भी मिला था. यह काम पांच साल के लिए मिला था. इस कंपनी को दिसंबर तक के लिए टेंडर मिला है. अब नये सिरे से इस पांच हजार, 68 नये लाइट लगाने का काम टेंडर निकलने से लेकर टेंडर किसे मिला यह देखने के बाद ही तय होगा.

लाइट नहीं रहने के कारण महीनों से कई जगह है अंधेरा

पिछले कई माह से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर निगम के 51 वार्डों के कई जगहों में बिजली के पोल में लाइट खराब है. जिस कारण इन जगहों में अंधेरा रहता है. जहां तार में कुछ दिक्कत है, वहां निगम के निर्देश पर एजेंसी के कर्मी लाइट को ठीक कर दे रहे हैं.

स्मार्ट सिटी के लगाये सोलर लाइट भी कई जगहों पर है बंद

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सिटी बने भागलपुर शहर में कुल 18 सौ सोलर लाइट लगाये गये. ये लाइट शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के मुख्य मार्ग, गंगा घाटों सहित कई जगहों पर लगाये गये. स्मार्ट सिटी ने जिस कंपनी को इसे लगाने का टेंडर दिया. उसके द्वारा इसे लगाया गया लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में शहर के कई जगहों पर ये लाइट्स बंद हैं. इसे देखना वाला कोई नहीं है. इसके मेंटेनेंस को लेकर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel