लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की ओर से षष्ठम वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी बाल भारती विद्यालय में लगायी गयी. नवगछिया के पुष्प प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विभिन्न प्रकार के फूलों, फलों और आकर्षक गमलों की मनमोहक प्रदर्शनी लगायी गयी. उद्धघाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन विनोद कुमार चिरानिया, अजय कुमार रुंगटा, अभय प्रकाश मुनका और डॉ बीएल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य निर्णायक पवन कुमार सर्राफ उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की. अध्यक्षता विनोद चिरानिया, मंच संचालन व अतिथियों का स्वागत बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बागवानी न केवल पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह मानसिक शांति और सुखद वातावरण का कारक है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पाैधरोपण व बागवानी के लिए प्रेरित किया. अजय कुमार रूंगटा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा. डहेलिया पुष्प श्रेणी में प्रथम पुरस्कार आशुतोष कुमार, द्वितीय पुरस्कार अजय कुमार रुंगटा, मेरीगोल्ड अफ्रीकन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार डॉ बीएल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार डॉ अशोक केजरीवाल, मेरीगोल्ड फ्रेंच श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सौम्या चौधरी, द्वितीय पुरस्कार पप्पू राय, पणजी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अजय कुमार रुंगटा, द्वितीय पुरस्कार अशोक केजरीवाल, पिटुनिया श्रेणी में प्रथम पुरस्कार डॉ अशोक केजरीवाल, द्वितीय पुरस्कार अजय कुमार रुंगटा, एंटी वेनम में प्रथम पुरस्कार पद्मजा रुंगटा, द्वितीय पुरस्कार अभय प्रकाश मुनका, कैलेंडुला में प्रथम डॉ अशोक केजरीवाल, द्वितीय डॉ बीएल चौधरी, भरवीना पुष्प में प्रथम पुरस्कार डॉ बीएल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार बाल भारती विद्यालय, कोलियस में प्रथम पुरस्कार दिनेश सर्राफ, द्वितीय पुरस्कार केशव पंसारी, डेंटिस में प्रथम पुरस्कार बाल भारती विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार डॉ बादल चौधरी, साल्विया पुष्प में प्रथम पुरस्कार डॉ बीएल चौधरी, डॉ अशोक केजरीवाल द्वितीय, हाॅलीहाॅक में प्रथम पुरस्कार दिनेश कुमार सर्राफ, द्वितीय पुरस्कार अजय कुमार रुंगटा, स्टॉक में प्रथम पुरस्कार डॉ बादल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार अजय कुमार रुंगटा, गुलाब फूल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार बादल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार आशुतोष कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है