बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मायागंज तथा जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. सरकार द्वारा संचालित खानपान संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समुचित और संतुलित भोजन मिले. साथ ही अस्पताल में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता और नियमितता पर नजर बनाये रखने को कहा. उन्होंने न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) में भी पहुंच कर भर्ती बच्चों और उनकी माताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही पोषण संबंधी सुविधाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की. मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद सरकार ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों के लिए खानपान की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी है. हालांकि मायागंज अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार की आवश्यकता जतायी गयी. निरीक्षण के दौरान जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य अजय राय, विधानसभा प्रभारी शाहिद रेजा और अरविंद कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, पीरपैंती प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जिला महासचिव जीत राणा और जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर सहित संबंधित अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने दीदी की रसोई की जांच की
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार मायागंज में जीविका दीदी की रसोई में पहुंचे. उन्होंने रसोई में भोजन तैयार कर रहीं जीविका दीदी से बातचीत की. दीदी से पूछा गया कि इंडोर में भर्ती मरीजों को किस समय खाना दिया जाता है. वहीं चार्ट के अनुसार भोजन आपूर्ति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार, अस्पताल मैनेजर सुनिल गुप्ता समेत अन्य डाॅक्टर मौजूद थे. अध्यक्ष ने सदर अस्पताल में पहुंचकर दीदी की रसोई का निरीक्षण किया. अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि निरीक्षण के बाद अध्यक्ष ने सुविधाओं को संतोषजनक बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है