26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News:

ट्रिपल आइटी में पहली बार डिजिटल चुनाव पोर्टल से हुआ छात्र परिषद का चुनाव

– पांच पदों के लिए रिजल्ट की घोषणा 11 अगस्त को

– उपाध्यक्ष छात्र जिमखाना परिषद (एसजीसी), महासचिव सांस्कृतिक बोर्ड, छात्रावास कार्य बोर्ड, महासचिव खेल बोर्ड व तकनीकी बोर्ड, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत चुनाव कराया गया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

ट्रिपल आइटी में पहली बार डिजिटल चुनाव पोर्टल से छात्र परिषद का चुनाव सोमवार को कराया गया. छात्र-निर्मित आइआइआइटीबीएच ऑनलाइन चुनाव पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों ने वोट डाला. कुल पांच पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें उपाध्यक्ष छात्र जिमखाना परिषद (एसजीसी), महासचिव सांस्कृतिक बोर्ड, महासचिव छात्रावास कार्य बोर्ड, महासचिव खेल बोर्ड व महासचिव तकनीकी बोर्ड, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत चुनाव संपन्न कराया गया है. एसजीसी के विभिन्न कार्यकारी पदों के चयन के लिए पात्र छात्रों का साक्षात्कार सात अगस्त को होगा. चुनाव का परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जायेगा.

छात्रों ने किया डिजिटल चुनाव पोर्टल विकसित

ट्रिपल आइटी भागलपुर ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यहां के छात्रों ने डिजिटल चुनाव पोर्टल खुद से तैयार किया है. इसी पद्धति से चुनाव संपन्न कराया गया. पोर्टल के प्रमुख डेवलपर्स, सिद्धार्थ नामा व अयान परवेज ने बताया कि पिछले दो माह से चुनाव प्रणाली को बनाने और उसे बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्हें अपनी समर्पित टीम के सदस्य शुभम कुमार, कृष शुक्ला, श्रेयांश, अभितेश व देवांश का सहयोग मिला. सभी ने सामूहिक रूप से पूरी चुनाव प्रक्रिया का प्रबंधन किया. इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया. उल्लेखनीय रूप से लगभग 900 छात्र (प्रथम वर्ष के बैच को छोड़ कर) मतदान के पात्र थे. चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ, जो छात्रों की मजबूत भागीदारी को दर्शाता है.छात्रों के प्रयासों पर जताया गर्व

छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने छात्रों के प्रयासों पर गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे छात्र शैक्षणिक क्षेत्र से परे संस्थान के विकास में योगदान दे रहे हैं. उनका कौशल, समर्पण और नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है. यह चुनाव न केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया थी, बल्कि छात्रों के तकनीकी नवाचार, प्रबंधन कौशल और नेतृत्व क्षमता का भी एक उल्लेखनीय प्रदर्शन था. इस पहल ने ट्रिपल आइटी भागलपुर में एक नया मानदंड स्थापित किया है. भविष्य में और अधिक छात्र-संचालित डिजिटल नवाचारों के द्वार खोलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel