शुभंकर, सुलतानगंज
गंगा रिवर फ्रंट के सीढ़ी घाट निर्माण का काम वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस नहीं मिलने से 58 दिनों से बंद निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होने की उम्मीद है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मंगलवार को बताया कि वाइल्ड लाइफ क्लियरेंस नहीं मिलने से काम को रोका गया था. एनओसी वन विभाग ने दे दिया है. फाइल आगे बढ़ी है. 15 दिनों में काम शुरू होने की उम्मीद है. सुलतानगंज में 126 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर वाहिनी गंगा नदी पर चैनल व पक्की घाट का निर्माण हो रहा है. 74 स्टेप के साथ चेजिंग रूम व बैठने की व्यवस्था, लगभग एक किलोमीटर तक घाट का निर्माण होगा. कृष्णगढ़ से अजगैवीनाथ मंदिर पुल तक सड़क लगभग 30 मीटर चौड़ी बनेगी. 15 मीटर बालू और ढाई-ढाई मीटर फेबर ब्लॉक और 10 मीटर पीसीसी सड़क होगी. मार्च 2026 तक काम पूरा करने का समय है. इसे ससमय पूरा करने का निर्देश सीएम ने दिया है.कार्य एजेंसी सामान कर रही है व्यवस्थित
जल संसाधन विभाग फ्लड कंट्रोल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि काम अभी शुरू नहीं हुआ है. जो सामान फैला था, उसको व्यवस्थित किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक माह में एनओसी कभी भी मिल सकता है, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जायेगा.सालों भर गंगा पक्की घाट पर बहेगी गंगा
पक्का सीढ़ी घाट बनने से कांवरिया व श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. सालों भर गंगा पक्का घाट पर बहेगी. श्रद्धालुओं को कच्चा घाट की परेशानियों से निजात मिलेगी. श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को लेकर एनओसी की प्रक्रिया पूरी कर काम जल्द शुरू होगा.बंद चापानल चालू कराने की मांग, लिखा पत्र
सुलतानगंज नप क्षेत्र में बंद चापानल चालू कराया जायेगा. जिसको लेकर नप के ईओ ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण भागलपुर (पश्चिम) को पत्र दिया है. ईओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना के मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में भीषण गर्मी व लू से बचने हेतु गाइडलाइन प्रेषित किया गया है. जल संकट का सामना नहीं हो इसके लिए चापानल की मरम्मत का अनुरोध किया है. भौतिक जांच करा कर यथाशीघ्र मरम्मत कर नियमित देख-रेख हेतु एजेंसी बहाल करने की बात कही है.चैती दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
सुलतानगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू हो गया है. नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. विसर्जन जुलूस को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. कुछ अन्य जगहों पर देर शाम तक विसर्जन की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है