जगदीशपुर मध्य विद्यालय खरबा में मंगलवार को डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के अंतर्गत बाल संसद का गठन मतदान से किया गया. बाल सांसदों को प्रधानाचार्य शीला कुमारी ने शपथ दिलायी. नवनिर्वाचित मंत्रियों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि रैकिट के सहयोग से बाल्यावस्था से ही स्वच्छता के महत्व को आत्मसात कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव कुमार, उप प्रधानमंत्री सीमा कुमारी, शिक्षा मंत्री बादल कुमार, उप शिक्षा मंत्रीसोनी कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्रीअजीत कुमार, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री शबनम कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री मुन्ना कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री साक्षी कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री आंचल कुमारी, उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री आशीष कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री रूपेश कुमार, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री रागिनी कुमारी, आपदा एवं प्रबंधन मंत्री रोशन कुमार एवं उप आपदा एवं प्रबंधन मंत्री निशा कुमारी का चयन हुआ. मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक विनीत कुमार, सौरभ साकेत, मुकेश राम, निर्भय कुमार झा, नरेश मंडल, सहदेव पासवान, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी 2 व सुप्रिया रानी उपस्थित थी.
फिजिकल की तैयारी में युवाओं को हो रही परेशानी
सुलतानगंज मुरारका कॉलेज व कृष्णानंद ग्राउंड में छात्र-छात्राएं पुलिस व होमगार्ड की तैयारी को लेकर फिजिकल की तैयारी करते हैं, लेकिन नौकरी की तैयारी कर रहे इन युवाओं को मैदान में समुचित सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. मुरारका कॉलेज मैदान में थोड़ी बारिश में ही ग्राउंड में पानी जमने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दौड़ लगाने सहित कई फिजिकल कार्य में समुचित सुविधा नही मिल पाती है. सैनिक संगठन सुलतानगंज के संयोजक पूर्व सैनिक पंकज कुमार शर्मा ने परेशानी को लेकर युवाओं से बात कर समस्या जाना. सोमवार को कई युवा व युवतियों ने बताया कि ग्राउंड में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. युवाओं ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी है.कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुर्शिद खान ने बताया कि बरसात में जल जमाव रहता है. सैनिक संगठन के संयोजक पूर्व सैनिक पंकज कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्या समाधान की दिशा में पहल किया जायेगा, ताकि नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सके.विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि समस्या समाधान की दिशा में पहल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है