सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला निवासी पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पूर्व पार्षद ने थाना में आवेदन देते न्याय की गुहार लगायी है. पूर्व पार्षद ने पुलिस को दिये आवेदन में नामजद द्वारा गोली से छलनी कर जान मारने का धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. आवेदन में धमकी देने वाले का नाम पुलिस को बताते हुए पूर्व पार्षद ने कहा कि जमीन विवाद से संबंधित ग्रामीण स्तर के पंचायत में पूर्व में मौजूद था. पूर्व पार्षद ने बताया कि विगत चार अप्रैल को पुलिस प्रशासन के सहयोग करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है. जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
सुलतानगंज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गुरुवार को प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. पंचायत सूचकांक विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की. प्रधानमंत्री के मधुबनी में आयोजित मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण भी प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में दिखाया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, कर्मी व ग्राम पंचायत स्तर के कर्मियों ने भाग लिया.बाराहाट बाजार में भीषण आग, लाखों की क्षति
पीरपैंती इशीपुर थाना क्षेत्र बाराहाट बाजार के जय माता दी शृंगार स्टोर संजीव गुप्ता का दुकान में दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया. आग का विकराल रूप देख लोगों ने इसकी सूचना इशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और सीओ मनोहर कुमार को दी. सूचना मिलते ही सीओ, थानाध्यक्ष, एसआइ ब्रजेश सिंह, विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचे बाबूपुर नियाज़ का दो पानी टैंकर के साथ दो छोटी दमकल मंगवाया, लेकिन आग बेकाबू होने लगी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना कहलगांव बड़ी दमकल और ललमटिया बड़ी दमकल को दी. करीब एक घंटे में चार बड़ी दमकल घटना स्थल पर पहुंची. कुल सात छोटी-बड़ी दमकल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में पानी के तेज प्रेशर से बाराहाट के मो साहब की आंख में गंभीर चोट आ गयी. अंचलाधिकारी ने अपने वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया. जितेंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है