नवगछिया नदी थाना के पूर्व थानेदार व वर्तमान में बिहार एसटीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकुंद मुरारी की सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह 10 बजे मौत हो गयी. वह बिहार एसटीएफ की टीम के साथ सरकारी स्काॅर्पियो से मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने गुजरात सूरत जा रहे थे. बुधवार की सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश के रतलाम जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्कार्पियो वाहन पलट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एसआई मुकुंद मुरारी व एसटीएफ जवान विकास कुमार की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गयी. दुर्घटना में एक दारोगा समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार एसटीएफ व पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार सुमन, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, खरीक पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी डाॅ नीरज कुमार दिवंगत दारोगा के बैचमेट विक्रम कुमार, अविनाश राउत, सनोज कुमार राजवंशी, राहुल कुमार, नवगछिया डीआईयू प्रभारी अमित कुमार, पीएसआई सौरभ कुमार सिंह, अनुराधा कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दो युवक घायल
कहलगांव एनएच-80 मकसपुर मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर एक ही दिशा से आ रही दो अनियंत्रित बाइक में टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों युवक की पहचान थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज के संजीव कुमार शाह का पुत्र सोनवीर कुमार (13) और नरेश ठाकुर के पुत्र सुमन कुमार (14) के रूप में हुई है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सुमन कुमार का दाया हाथ टूट गया है. दोनों को गंभीर चोट है. स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच-80 पर मकसपुर की ओर दोनों युवक अपनी बाइक मोड़ रहे थे. पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने मुड़ रही बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें दोनों युवक बाइक सहित गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. ठोकर मारने वाला बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा है. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक उमावि कलगीगंज के 10वीं कक्षा के छात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है