वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में सोमवार को दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें एक 16,87,201 रुपये की लागत से और दूसरी 24,50,000 रुपये की लागत से सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य शामिल है.कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मनीष कुमार ने की, जबकि शिलान्यास मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने की. मेयर ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया और स्थानीय नागरिकों से समस्याएं गंभीरता से सुनी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाये जायेंगे. सभी प्रमुख समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है