भागलपुर. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जेल भेजे गए चार अभियुक्तों में शराब के साथ पकड़े गए एक तथा शराब सेवन के मामले में एक अभियुक्त शामिल है. पुलिस ने 61 वारंटों का निष्पादन किया है जबकि कुर्की के दो मामलों में कार्रवाई की गई है. साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो बाइक, दो मोबाइल और एक टैब जब्त किया गया है. अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लीटर देसी शराब और 17.505 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. वाहन जांच अभियान के तहत 429 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है