टीएमबीयू में आयोजित स्नातक ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं की दोनों पाली में जीएस की परीक्षा हुई. पार्ट थ्री की परीक्षा में करीब 32 हजार विद्यार्थी शामिल हुए है. दूसरी तरफ बीएन कॉलेज केंद्र से दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में चार विद्यार्थी को निष्कासित किया गया है. केंद्राधीक्षक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. सभी विद्यार्थी टीएनबी कॉलेज के थे. उधर, टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराया गया. केंद्र से कुल 13 विद्यार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासन किया गया है. वहीं, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराया गया है. विवि सूत्रों के अनुसार पार्ट थ्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई तक प्रकाशित करने की संभावना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है