इस्माइलपुर थाना बेदीराय टोला में नाली का पानी खेत में बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में चार लोग घायल हो गये हैं. गोली लगने से स्व जर्नादन राय का पुत्र गोपाल राय घायल हो गये है. मारपीट में तीन व्यक्ति घायल है. गोपाल राय नाली का पानी खेत में बहा रहे थे, इसका विरोध पंकज यादव कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हुई. गोली लगने से गोपाल राय जख्मी हो गये. गोली गोपाल राय के सिर को छूते निकल गयी. जख्मी को इस्माइलपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. इस्माइलपुर पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट में पंकज यादव यादव, सुमन यादव व पंकज यादव का पुत्र घायल हो गया है. तीनों घायलों को इलाज के लिए इस्माइलपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. एक पक्ष से अटल कुमार राय के बयान पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरे पक्ष से घायल पंकज यादव की पत्नी रीता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गोपाल राय को गोली लगने की पुष्टि चिकित्सक नहीं कर रही है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वहां गोली चली है. पुलिस मामले की जांच करी है. नाली का पानी खेत में बहाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पैरडोमिनियामाल व वासुदेवपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं को दी जानकारी
शाहकुंड पैरडोमिनियामाल और वासुदेवपुर पंचायत में पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक हुई. सुलतानगंज विस प्रभारी पंकज पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष विपीन बिहारी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य के विकास में किये कार्य की जानकारी दी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में मुख्यमंत्री के बढ़ोतरी करने की जानकारी जन जन तक पहुंचाने की अपील की. बैठक में गुलशन कुमार, मो हिमायु, सुरेंद्र कुमार, बिंदेश्वरी मंडल, महेश मंडल, राकेश कुमार मौजूद थे.
शिक्षिका के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह
शाहकुंड खुलनी पंचायत के प्रावि सादपुर की शिक्षिका सपना कुमारी के स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह हुआ. शिक्षिका के लंबे समय के कार्यकाल की लोगों ने सराहना की. मौके पर एचएम दिलीप कुमार, सीमा कुमारी, बबीता कुमारी, चांदनी कुमारी मौजूद थी.
सात घंटे बिजली की आपूर्ति ठप
शाहकुंड व सजौर विद्युत सबस्टेशन से बुधवार को सात घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रही. बुधवार को दिनभर बिजली ने उपभोक्ताओं को रुलाया. सावन माह शुरू होने वाला है और बिजली की लचर व्यवस्था सामने आने लगी है. बिजली की आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर शाहकुंड के रास्ते बासुकीनाथ धाम जाने वाले कांवरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बिजली की आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने के पीछे तार में फाल्ट की समस्या है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है