– श्रावणी मेला से पहले योजना को मिल सकती है मंजूरी
शुभंकर, सुलतानगंज
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान घोषणा की कि बहुत जल्द भागलपुर से लेकर मुंगेर तक गंगा किनारे एक शानदार फोरलेन मरीन ड्राइव का निर्माण करवाया जायेगा. यह योजना राज्य सरकार की एक बड़ी पहल है और इसकी मंजूरी श्रावणी मेला के उद्घाटन 11 जुलाई से पूर्व मिलने की संभावना है. भागलपुर और मुंगेर के लिए यह एक बड़ी सौगात है. मंत्री ने बताया कि भागलपुर जिले से मुंगेर तक गंगा किनारे की लगभग 100 किमी दूरी में यह फोरलेन मरीन ड्राइव प्रस्तावित है, जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा तोहफा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में योजना पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पटना की मरीन ड्राइव बिहार में चर्चा का विषय है, उसी तरह यह परियोजना भी भागलपुर और मुंगेर के लिए विकास का नया अध्याय जोड़ेगा.बाबा की नगरी को मिलेगा नया स्वरूप
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बाबा की नगरी अजगैवीनाथधाम, सुलतानगंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सजाने-संवारने में जुटी है. घाटों को पक्का किया जा रहा है और गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है. इसके अलावा अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
सुलतानगंज में एयरपोर्ट की परिकल्पना जल्द लेगी मूर्त रूप
मंत्री ने संकेत दिया कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट की परिकल्पना को भी जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. कांवरियों व आमलोगों के साथ ही व्यवसायियों को भी इससे विशेष सुविधा मिलेगी. मौके पर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल,तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, जिला महामंत्री योगेश पांडे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन साह, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, निवर्तमान जिला मंत्री विकास कुमार कर्ण, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ कुमारी अलका चौधरी, नगर जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, नप पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, सुभाष कुमार, रूबी देवी, रीना देवी सहित कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है