सड़क हादसे में स्कूटी सवार चार वर्षीय बालक की मंगलवार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव के समीप एनएच-80 मुख्य मार्ग पर दोपहर के लगभग 12:00 बजे की है. मृत बालक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर दोगधी के राजकुमार मंडल का पुत्र रित्विक कुमार(4) के रूप में की गयी. मृत बालक स्कूटी पर सवार होकर अपने मामा रोहित व मां सुनीता देवी के साथ वंशीपुर अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर नाथनगर जा रहा था. ज्योंही पन्नूचक्र के पास स्कूटी पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर ओवरटेक करने के प्रयास में लगभग 10 मीटर तक स्कूटी को घसीटता चला गया. इस दौरान पीछे बैठा बालक गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिये से दब गया. घटना में घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और घोघा पुलिस को सौंप दिया. सूचना पाकर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शशिभूषण पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पीरपैंती में सड़क दुर्घटना युवक बुरी तरह घायल
पीरपैंती शेरमारी मोड़ पर मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घायल की पहचान मनीष सिंह के रूप में की गयी है. घटना होते देख आसपास के लोगों ने उठाकर पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले गये,जहां डॉ छोटेलाल कुमार ने उपचार कर बताया कि घायल के सिर व हाथ में गहरा जख्म है. बेहतर इलाज के मायागंज रेफर कर दिया गया है.घायल मनीष सिंह बाइक से घर जा रहे था कि अचानक पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.शिवम हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
सुशांत हत्याकांड के आरोपित मो आशिफ को अकबरनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सूचना पर हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी के मो मंजूर मुखिया के पुत्र मो आशिफ को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. आशिफ सुशांत हत्याकांड में शामिल प्राथमिक व अंतिम आरोपित था, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है