25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.जमीन दिलवाने के नाम पर प्लॉटर से 75 लाख की ठगी, रुपये मांगने पर दी गोली मारने की धमकी

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट रेलवे कॉलोनी निवासी राज कुमार रंजन से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट रेलवे कॉलोनी निवासी राज कुमार रंजन से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. रुपये लौटाने की मांग करने पर शिकायतकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने और गोली मारने की धमकी दी गयी है. पीड़ित की शिकायत पर मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित राज कुमार रंजन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में राज कुमार सिन्हा उर्फ कक्कू ने उनसे भागलपुर के विशनपुर-जीच्छो मौजा में बाइपास सड़क के पास एक जमीन खरीदने के नाम पर 75 लाख रुपये नकद, चेक और ट्रांसफर के माध्यम से लिए. कुछ राशि उसके ड्राइवर मनोज यादव ने खुद आकर भी ली. कई बार कहने पर भी न तो जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी, न ही रुपये लौटाए गये. जब पीड़ित ने बार-बार रुपये लौटाने की बात कही तो आरोपित ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 30 अप्रैल 2025 को गुड़हट्टा चौक पर जब दोनों की मुलाकात हुई तो आरोपित ने साफ शब्दों में कहा कि रुपये मांगने पर वह गोली चलवा देगा. साथ ही राज कुमार रंजन को गाली-गलौज भी की. यह राज कुमार रंजन ने आरोप लगाया है. राज कुमार रंजन ने मोजाहिदपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. केस संख्या 52/2025, धारा 406 व 420 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारी सनी कुमार को सौंपी गयी है. पीड़ित ने मांग की है कि आरोपी कुक्कू सिन्हा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel