नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र खगड़ा गांव के स्व जगदीश झा के पुत्र पवन झा ने परवत्ता थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह के संजीव कुमार सिंह मेरे घर आये व मेरे रिश्तेदार संजीत कुमार झा का केस सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में लड़ने के नाम पर 25 हजार रुपये फोन पे से लिया. उक्त रकम का भुगतान मैंने अपने मोबाइल नंबर से संजीव सिंह के मोबाइल नंबर पर किया. 28 अक्तूबर को पवन कुमार झा को फोन कर बोला कि आपके क्लाइंट के केस में और रुपया लगेगा. मैंने अपने मोबाइल नंबर से संजीव सिंह के मोबाइल नंबर पर चार हजार रुपये भेजा. संजीव सिंह फोन कर लगभग दो लाख 50 हजार रुपये की मांग. हमने कहा कि आपके मोबाइल पर पैसा भेज देते हैं, तो उसने ऑनलाइन पैसा लेने से मना कर दिया. वह नकद पैसा लेने की बात कही. मैंने संजीव कुमार सिंह को दो लाख 58 हजार रुपये नकद दिया. पवन कुमार झा ने बताया कि कुल इस तरह से दो लाख 80 हजार रुपये नकद सहित ऑनलाइन फोन पे से लिया. आजतक इतने रुपये लेने के बावजूद सजीव कुमार सिंह सुप्रीम कोर्ट में संजीत कुमार झा का कोई अपील वाद दायर नहीं किया. अब जब फोन करते हैं, तो फोन नहीं उठाता है. ढंग से बात नहीं करता है. पूर्व में कई बार फोन व व्हाट्स अप चैट से मैंने संजीव कुमार सिंह से काफी आरजू विनती कर रिश्तेदार संजीत कुमार झा का अपील सुप्रीम कोर्ट में करने को कहा, मगर उन्होंने कोई सकारात्मक रिस्पांस नहींं दिया. संजीव कुमार सिंह के विरुद्ध कई मामले पहले से दर्ज है .वह ठगी के मामले में जेल जा चुका है. नवगछिया में एक जदयू नेता से तकरीबन चार से पांच लाख रुपये की ठगी करने के मामले में जेल तक जा चुका है. थाना प्रभारी से इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है