नवगछिया अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर नवगछिया पुलिस लाइन स्थित अग्निशामालय परिसर में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ. आयोजन में अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया. खेल में अग्निशामक दल तथा नया टोला नवगछिया टीम में रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच का उद्देश्य अग्निशमन कर्मियों में टीम भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना था. प्रधान अग्निक कोपिंद्र प्रसाद, प्रधान अग्निक मो अमान उल्लाह, अग्निक अंकित कुमार सिंह, रवि पासवान, अखिलेश पासवान, राहुल कुमार, रत्नेश पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, अग्नि चालक प्रशांत कुमार, सुन्नी राज, धर्मेंद्र कुमार समेत कई कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम का सफल संचालन अग्निशामक प्रीति कुमारी, रितिका राज, रंजन कुमार, मोहित कुमार, सतेंद्र पाल, लालजीत कुमार, निकी कुमारी, अग्नि चालक धर्मेंद्र कुमार, बबलू कुमार, रवि शंकर कुमार, विशाल कुमार, गुड़िया कुमारी कश्यप और प्रमोद कुमार ने किया. मैच के अंत में सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. आयोजकों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाये रखने की बात कही.
महिला शिक्षिका से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार मामले में विभागीय कार्रवाई नहीं
नारायणपुर मवि बीरबन्ना में एक ही विद्यालय में पदस्थापित दो अलग-अलग शिक्षकों ने एक-दूसरे के विरुद्ध दिये गये परिवाद के आलोक में प्रखंड शिक्षक प्रियरंजन कुमार पर अपने ही विद्यालय की महिला शिक्षिका से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी हुआ था. डीइओ व डीपीओ (स्थापना) के संयुक्त रूप से जांच प्रतिवेदन पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया था, लेकिन अबतक संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नियोजन इकाई में शिक्षक प्रियरंजन कुमार की गहरी पैठ है. आदेश के दो सप्ताह बीतने के बाद कार्रवाई नहीं की गयी है. आरोपित शिक्षक ने बताया कि मैं नियमित विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य कर रहा हूं. कार्रवाई के संबंध में मुझे कोई सूचना नहीं है. बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही जांच प्रतिवेदन भेजा जा चुका है. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने शिक्षा विभाग से शिक्षकों का स्थानांतरण की अनुशंसा की थी. शिक्षा विभाग की माने तो अभी स्थानांतरण पर रोक है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट भागलपुर के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर आदेश की प्रति संलग्न कर आरोपित शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल, जिला पदाधिकारी भागलपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भेजी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है