सुलतानगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आम बजट 2025-26 के अनुमोदन पर विचार को लेकर बैठक बुलाई गई थी. चर्चा के दौरान सदस्यों के बीच काफी बहस हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यालय द्वारा प्राक्कलन बजट में कई सुधार आवश्यक है. कार्यालय द्वारा बजट प्राक्कलन सुधार व जिस वार्ड में आमसभा नहीं की गई है, उसमें आमसभा बुलाकर बजट प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सुधार बजट प्राक्कलन की समीक्षा के लिए अगली तिथि निर्धारित करने को लेकर निर्देशित किया गया है. कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क वर्गीकरण कार्य अनियमित तरीके से किया गया है, जिसमें होल्डिंग धारक को कर भुगतान में परेशानी हो रही है. होल्डिंग असेसमेंट किए जाने का भी निर्देश दिया गया.
वहीं, उप मुख्य पार्षद नीलम देवी ने बताया कि 12 पार्षद का लिखित आवेदन धारा 48-2 के तहत बजट बैठक बुलाने के लिए मुख्य पार्षद को दिया गया था. पूर्व में बजट प्राक्कलन सुझाव को लेकर दिया गया था. आम सूचना भी प्रकाशित की गयी थी, लेकिन कहीं से कोई सुझाव नहीं आया. सुझाव नहीं आने के बाद बजट को लेकर बैठक बुलाने के लिए ईओ ने मुख्य पार्षद को कई बार पत्र भी दिया, लेकिन आज बैठक को स्थगित कर दी गयी. उप मुख्य पार्षद ने बताया कि बजट की बैठक में रुचि नहीं रहने के कारण बजट को टालने के लिए सुधार की बात मुख्य पार्षद द्वारा कही जा रही है. बजट नहीं होने से शहर का विकास प्रभावित है. बजट हर हाल में पारित होना चाहिए. बैठक में ईओ मृत्युंजय कुमार, उप मुख्य पार्षद नीलम देवी सहित कई पार्षद मौजूद थे.गंगा स्नान के दौरान डूबने से बच्ची को बचाया
गोपालपुर सावन की पहली सोमवारी होने से थाना क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों में सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध स्थित स्पर छह एन के समीप गंगा किनारे सैदपुर गांव की प्रिया कुमारी अचानक गहरे पानी में चली गयी. वह डूबने लगी. घाट पर मौजूद आपदा मित्र दिलखुश कुमार, पीयूष कुमार व शिवम कुमार ने बच्ची को डूबने से बचाया. आपदा मित्र सह गोताखोरों ने बताया कि हम लोगों को अंचल कार्यालय से ड्यूटी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है