भागलपुर
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एक्टू, एटक व सीटू ने संयुक्त रूप से 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के आह्वान के साथ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, आतंक-नफरत और विनाशकारी कंपनी व पुलिसराज के खिलाफ संविधान व लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया. सैकड़ों संगठित-असंगठित मजदूरों ने एकजुट होकर मई दिवस पर गुरुवार को स्थानीय घंटाघर चौक से मार्च निकाला. तेज हवा व बारिश के कारण थोड़ा कार्यक्रम प्रभावित हुआ, लेकिन घंटाघर चौक पर सफलतापूर्वक सभा की गयी.
एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ सुधीर शर्मा व सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में सभा की शुरुआत हुई. शिकागो सहित मजदूर आंदोलन के सभी शहीदों एवं पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया. मोदी सरकार की नीति को विनाशकारी बताया. वक्ताओं ने कहा कि मेहनतकश लोगों की बर्बादी और देश में चौतरफा संकट की असलियत को यह सरकार झूठ-लफ्फाजियों और आतंक व सांप्रदायिक नफरत के शोर में दफन करने में लगी हुई है.
सभी में इनकी रही उपस्थिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है