गोपालपुर सैदपुर पंचायत बुद्धुचक गांव की बुधनी कुमारी (10) की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी. सूचना पर सीओ ने एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर भेजा. टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला. मिथुन की पुत्री बुधनी कुमारी बर्तन धोने गंगा किनारे गयी थी. पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. घटना के बाद मां तारिणी देवी व पिता मिथुन का रो-रो कर हाल बुरा था. पिछले कई सालों से गंगा नदी के कटाव से विस्थापित हो स्पर संख्या आठ के निकट रह था. पिछले साल गंगा नदी के कटाव के कारण पुन:विस्थापित हो कर बिंदटोली गांव के निकट झोपड़ी बना कर अपने परिजनों के साथ रहती थी. शव को गोपालपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मारपीट में पुत्र जख्मी, पिता ने केस दर्ज कराया
सुलतानगंज तिलकपुर में मारपीट में कन्हैया कुमार जख्मी हो गया. इलाज रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में कराया गया. जख्मी के पिता शंकर मिश्रा ने थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. आरोप लगाया कि घर में घुसकर दिन दहाड़े मारपीट करने व पुत्र को हथियार दिखा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया. रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर आरोप लगाया है.पुलिस मामले में आवश्यक छानबीन करते कांड दर्ज कर जांच कर रही है. सड़क दुर्घटना में जख्मी, मायागंज रेफरसुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में महेशी के मो अफसर जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में रेफरल अस्पताल में परिजन ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया.बाइक-टोटो में टक्कर, चार जख्मी रेफर
सुलतानगंज -भागलपुर मुख्य मार्ग तिलकपुर दुर्गा स्थान के समीप बाइक-टोटो में टक्कर हो गयी. इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर किया गया. सूचना पर 112 नंबर डायल की पुलिस पहुंची व घटना की छानबीन में जुटी है. जख्मी बादल कुमार, राजा कुमार व अजीत कुमार मंडल है. अन्य जख्मी का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है