21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बाइक से गिरी बच्ची ट्रक के नीचे आयी, मौत, पिता गंभीर

ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता-पुत्री में पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बालाहा गांव के पास रविवार की दोपहर एनएच-31 पर खगड़िया की तरफ से आ रहे बाइक सवार नवगछिया की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. बाइक पर सवार पिता-पुत्री में पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पिता को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख कर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है. नारायणपुर के सुमित यादव ने हादसे के बारे में बताया कि ट्रक बच्ची की शरीर पर चढ़ गया था. मृत बच्ची की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत लतरा गांव के रामशरण कुमार यादव की पुत्री मोना कुमारी (6) व जख्मी की पहचान मृत बच्ची का पिता लतरा गांव के हलधर यादव का पुत्र रामशरण कुमार (38) के रूप में हुई है. जख्मी बाइक सवार खगड़िया जिला स्थित अपने ससुराल उसरी गांव से अपने घर नवगछिया के लतरा वापस आ रहा था. बलाहा गांव के पास तेज रफ्तार 18 चक्का ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी और बाइक सवार पिता गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रक और बाइक को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जानकारी पर मृतका के यहां कोहराम मच गया है. मृतका की मां नीलू देवी व चाचा सुभाष यादव और भाई-बहनों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया था. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. ट्रक मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर समस्तीपुर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel