वरीय संवाददाता, भागलपुर
द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्याम कुंज मंगल उत्सव परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय फैशन फिएस्टा सीजन 4.0 के दूसरे दिन फैशन शो व मॉडलिंग का जलवा दिखा. युवतियों ने डिजाइनर गार्मेंट के साथ रैंप पर कैटवॉक किया, तो प्रदेशभर व प्रदेश के बाहर के गार्मेंट कारोबारी लेडीज गार्मेंट की डिजाइन को निहारते रहे. मॉडल के साथ डिजाइनर गार्मेंट की खासियत और निखर गयी. दूसरे दिन भी खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने गार्मेंट कारोबारियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत बाजोरिया उर्फ मोनू ने किया. उन्होंने कहा कि इस भव्य प्रदर्शनी में देश भर से चुने गये शीर्ष 40 ब्रांड्स सहभागी शामिल हो रहे हैं. यहां विशेष स्कीम, ब्रांड्स की ओर से आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स और सबसे बड़ा सरप्राइज की सुविधा है. उत्कृष्ट प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन, लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ दमदार फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान नृत्य व संगीत का भी आयोजन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है