भागलपुर.
तिलकामांझी में रहने वाली महला चंद्रिका देवी के गले से डेढ़ भर के सोने के चेन को बाइक सवार अपराधियों ने झपट लिया. घटना 19 जून की है. महिला अपने घर से टहलने के लिए निकली थी, इसी क्रम में डॉ राजीव रंजन के कार्नर से पीछे दो युवक काले रंग की मोटरसाइकिल से थे. एक ने बाइक से ही उसके गले से सोने का चेन झपट लिया और बाइकर किड्स प्ले स्कूल की तरफ भाग गये. महिला ने कहा कि इस क्रम में उसके गले में चोट भी आयी थी. महिला ने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थ पर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे अपराधियों का पहचान करने का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है