24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जायेगा! कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: सर्राफा कारोबारी विशाल आनंद ने बताया कि लगन 14 अप्रैल से शुरू होने वाला है, लेकिन शोरूम में ग्राहक नदारद हो गये. 50 फीसदी तक टैरिफ का असर दिख रहा है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गयी कि सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो जायेगा. ऐसे में ग्राहकों ने आभूषण खरीदना कम कर दिया.

Gold-Silver Price: सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. बार-बार सोना-चांदी के भाव में आये उतार-चढ़ाव से को खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है. सोनापट्टी में ग्राहक कम आने से सूनापन नजर आने लगा है. सर्राफा कारोबारियों की मानें ग्राहक और भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों कीमती धातुओं भाव में आयी गिरावट के एक सप्ताह में मुख्य बाजार सोनापट्टी में ग्राहकों की संख्या 50 फीसदी तक घट गयी है.

सर्राफा कारोबारियों की बढ़ी चिंता, सोना की कीमत 50 हजार तक गिरने की फैली अफवाह

शहर के सर्राफा व्यवसायियों की चिंता बढ़ी हुई है. 40 से 50 फीसदी तक बिक्री गिर गयी है. कारोबारियों की मानें तो सोना-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाना है. कारोबारियों की मानें तो सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैलायी जा रही है कि 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आ जायेगा. ऐसे में ग्राहक कम हो गये हैं.

परेशान हो रहे कारोबारी

सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 94 हजार प्रति 10 ग्राम से गिरकर 88 हजार रुपये पहुंच गया था. रविवार को फिर 91 हजार रुपये पर पहुंचा. वहीं चांदी की भी स्थिति ठीक नहीं है. एक लाख चार हजार रुपये प्रति किलो चांदी गिर कर 92 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. रविवार को 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी पहुंचा. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना छह से आठ करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है. अभी सोना-चांदी के भाव में आयी गिरावट से ग्राहक ऊहापोह की स्थिति में हैं. सर्राफा कारोबारी मुकेश साह ने बताया कि लगन नजदीक आने के बाद भी बाजार में अचानक सन्नाटा का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

तीन साल में सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव

2023 के मई माह में 10 ग्राम सोना 24 कैरेट की कीमत 55 हजार रुपये थी, पिछले साल मई माह में उछाल के बाद 76 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गयी. फिर घट कर 71500 रुपये तक पहुंची. पिछले साल चांदी की कीमत 85000 रुपये प्रति किलो थी, जो कि 10 दिनों में 82500 रुपये पर आ गयी. दो साल पहले चांदी कीमत 65000 से 70000 रुपये तक थी.

प्री- आर्डर से 10 फीसदी हो रहा घाटा

व्यवसायी मुकेश साह ने बताया कि सोना के दाम में रिकार्ड गिरावट आयी है. इससे ग्राहकों में कमी आयी है. सोना के कारोबार में भी 40 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पहले मिले ऑर्डर और फिर कैंसिल होने से 10 फीसदी तक घाटा हाे रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel