28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोपाल मंडल का डांस फिर सुर्खियों में, मंच से की विवादित टिप्पणी

गोपाल मंडल अपने बयानों और डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. नवगछिया हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वह जमकर थिरके और अपने बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया.

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों और डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. एनडीए होली मिलन समारोह के दूसरे दिन नवगछिया हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वह जमकर थिरके और अपने बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे और उनके गाने पानी में बुनका बुनकेय छेय भौजी… पर नाचने लगे. उन्होंने मंच से कई विवादित बातें भी कह दीं. उन्होंने यह बोल को तीन बार रिपिट किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ने कहा, मैं डांस करता हूं और मेरा डांस वायरल कर दिया जाता है, ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर बढ़िया संगीत बजता है, तो पागल आदमी भी नाचने लगता है. हम संगीत से प्रेम करते हैं, इसलिए डांस करते हैं. हम रोजाना डांस करते हैं और चुम्मा भी लेते हैं. महिला कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए पांच सौ रुपये का नोट दिया.

छैला बिहारी की धमाकेदार प्रस्तुति. कार्यक्रम में छैला बिहारी ने एक से बढ़कर एक गाने पेश किए, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा. उनकी प्रस्तुति के दौरान विधायक मंडल कई बार मंच पर पहुंचे और झूमते नजर आए. गौरतलब है कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी वे अपने बयानों और वायरल वीडियो के कारण चर्चाओं में रह चुके हैं. विधायक की टिप्पणी को लेकर अब फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है.

नवगछिया में ‘बिहुला पार्क’ का उद्घाटन

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समीप नगर परिषद् निर्मित वॉकिंग ट्रैक सह पार्क का उद्घाटन नगर परिषद् की सभापति प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया. इस पार्क का नामकरण बिहुला पार्क किया गया, जो नवगछिया की बेटी माता सती बिहुला के नाम पर रखा गया है. मौके पर कई पार्षद, समाजसेवी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे. सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डबलू यादव ने बताया कि पार्क में कुल 18 कुर्सियां लगायी गयी हैं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद् करेगा. नगर परिषद् ने घोषणा की कि शहर में एक और नया पार्क गोपाल गौशाला पोखर के पास बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel