28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

कहलगांव प्रखंड के 14 पंचायतों में अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ.

कहलगांव प्रखंड के 14 पंचायतों में अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. शिविर में 22 सुविधाओं को लेकर आवेदन लेना था और इसका निराकरण भी करना था. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, स्कूल में दाखिला, श्रम कार्ड, जाब कार्ड, बासगीत जमीन की बंदोबस्ती का आवेदन पड़ा है. जानकारी बीडीओ राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है. सभी शिविरों में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि कोदवार, किशनदासपुर, घोघा, भोलसर, धनौरा रमजानीपुर, वीरबन्ना, महेषामुंडा, सदानंदपुर बैसा, कैरिया, नंदलालपुर, श्यामपुर, अंतिचक, बंशीपुर पंचायतों में शिविर लगाया गया, सभी जगहों में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे.

सरकार आपके द्वार के तहत लगा विशेष शिविर

सन्हौला विभागीय आदेशानुसार बुधवार को सन्हौला प्रखंड के डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलितों का विकास के लिए कई महादलित टोला में सरकार आपके द्वार के तहत विशेष विकास शिविर लगा.महेशपुर, सन्हौला, पोठिया, अरार, सिलहन पंचायतों के कैम्प में लाभुकों व कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही. महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के खुर्दमुंडी महादलित टोला के शिविर में उपस्थित सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय व उपस्थित पदाधिकारियों ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व सरकार से महादलित परिवार को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया. भूमिहीन को सरकार की ओर से गरीबों को दी जाने वाली भूमि बंदोबस्ती, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जानकारी दी गयी और इसका लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया व लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, कार्यपालक सहायक रोमी सिंह, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

महादलित परिवारों के बीच चलाया गया अभियान

सुलतानगंज प्रखंड में बुधवार को बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत के चिन्हित महादलित टोला में किया गया. इसके लिए पंचायत में पूर्व से टोले का चयन, आयोजन स्थल का चयन कर इस कार्य में विकास मित्र, सहयोगी विकास मित्र, टोला सेवक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी को लगाया गया था. शिविर में लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना आवेदन संबंधित स्टाल पर जमा किये. बताया गया कि चिन्हित स्थल पर विशेष विकास शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel