– इस माह के अंतिम सप्ताह तक भागलपुर पहुंचेगी 24 बसेंवरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर पथ परिवहन निगम की ओर से पांच साल बाद फिर मिथिलांचल (दरभंगा) के लिए बस सेवा शुरू होगी. इसकी पूरी तैयारी हो गयी है. अगले माह से इस रूट पर बस का परिचालन होगा. अप्रैल के अंत तक भागलपुर पथ परिवहन निगम को 24 बसें मिलने वाली है. यह बस 32 सीट वाली होगी. बसें जिस रूट पर चलेगी उसका रूट चार्ट मुख्यालय को भेज दिया गया है. इतना ही नहीं इन बसों का परिवहन विभाग भागलपुर में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है. परमिट को लेकर आरटीए व एसटीए में आवेदन दिया गया है. एसटीए की पटना में तीस अप्रैल को बैठक होने वाली है.– महानगरीय पिंक बस सेवा के लिए दो नहीं चार बसें चलेगी
पथ परिवहन विभाग भालपुर में जल्द ही महानगरीय पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है. इस सेवा के लिए अभी तक दो बसों के परिचालन की बात थी, जिसे बढ़ाकर चार कर दी गयी है. पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि यह बस सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए होगी. दावा किया कि इस सेवा के शुरू होने से शहर के महिलाओं को एक से दूसरे जगह जाने में परेशानी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है