भागलपुर
टीएमबीयू ने इंटर पास छात्रों के लिए स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्नातक चार वर्षीय काेर्स सत्र 2025-29 में नामांकन का अधिसूचना गुरुवार को जारी की. आवेदन प्रक्रिया नौ शुक्रवार से शुरू होकर 22 मई तक जारी रहेगी. डीएसडब्ल्यू प्राे बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी होगा. अंतिम नामांकन 29 जून तक होगा. एक जुलाई से कक्षा शुरू हाेंगी. बताया कि विवि में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम कार्यरत नहीं है. काॅलेज अपने स्तर से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन लेंगे. काॅलेज नामांकन का डाटा साॅफ्ट व हार्ड काॅपी डीएसडब्ल्यू कार्यालय काे उपलब्ध कराएंगे. राजभवन से तय शुल्क छात्र जमा करेंगे. एससी-एसटी छात्राें व सभी वर्ग की छात्राओं से ली गयी नामांकन राशि लौटा दी जायेगी. राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हाेगी. राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विषयाें व तय सीट पर कॉलेज नामांकन लेंगे. नामांकन में आरक्षण नियमावली का पालन होगा. आवेदन में नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी के अनुसार जानकारी भी लेंगे.
पहली सूची से नामांकन- 25 मई से पांच जून
दूसरी चयन सूची का प्रकाशन- नाै जूनदूसरी सूची से नामांकन- 10 से 14 जून
तीसरी चयन सूची का प्रकाशन- 17 जूनतीसरी सूची से नामांकन- 18 से 20 जून
ऑन स्पॉट व कोटा सीट पर नामांकन – 23 से 29 जूनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है