प्रतिनिधि, सन्हौला
एक तरफ बिहार सरकार जल जीवन हरियाली के तहत हरे पौधे लगाने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, दूसरी ओर लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जन जीवन हरियाली अभियान के तहत ही सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के घनश्यामचक गांव से दक्षिण बहियार स्थित कमराचक पईन जीर्णोद्धार में धड़ल्ले से हरे पेड़ की कटाई के साथ साथ साथ बांध का मिट्टी बेच कर संवेदक माला-माल हो रहे हैं ओर विभाग मूकदर्शक बनी हुई है. यह कार्य 68 लाख 3 हजार 9 सौ की प्राक्कलन राशि से कार्यकारिणी एजेंसी लघु सिचाई प्रमंडल भागलपुर द्वारा कराया जा रहा है.यह कार्य पिछले कई महीनों से पॉपलेन की मदद से बांध की खुदाई ओर बांध का निर्माण कार्य हो रही है, जिसमें रात्रि का सहारा लेकर कुछ लोगों की मदद से प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर से ट्रिप मिट्टी की बिक्री हो रही है. ग्रामीणों ने बताया की सौ रुपये ट्रिप में कार्यरत कर्मी से मिट्टी माफिया मिट्टी खरीदता है और उसे 600 रुपये प्रति ट्रिप बिक्री करता है.रात में पॉपलेन से ट्रैक्टर में मिट्टी लोड करते कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने पर पॉपलेन चालक नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया की हम खुद जांच करने जायेंगे. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है