25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए हरियाली जरूरी

शाहकुंड प्रोजेक्टर गर्ल्स स्कूल में कार्यरत संगीत शिक्षक त्रिपुरारी इन दिनों इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि अंग क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीपल, नीम, तुलसी आदि के पौधे लगाने को लेकर बढ़ावा दे रहे हैं.

दीपक राव, भागलपुर

शाहकुंड प्रोजेक्टर गर्ल्स स्कूल में कार्यरत संगीत शिक्षक त्रिपुरारी इन दिनों इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि अंग क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीपल, नीम, तुलसी आदि के पौधे लगाने को लेकर बढ़ावा दे रहे हैं. त्रिपुरारी का कहना है कि बचपन से ही पौधे लगाने में रुचि रही है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने पेशा से समय बचाकर पौधरोपण करते हैं. हरियाली के बीच गायन व वादन में भी मन रमता है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी मन स्वस्थ रहेगा. इसके लिए हरियाली जरूरी है. अब तक 500 पौधे लगा चुके हैं.

सैलून संचालक आशीष सिंह मैदान व सड़क पर लगाते हैं पाैधे

मुंदीचक निवासी सैलून संचालक आशीष सिंह ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए तिलकामांझी रोड में सैलून खोला. इसी क्रम में बिना किसी संगठन के युवाओं को एकजुट करके जयप्रकाश उद्यान, तिलकामांझी समेत विभिन्न मुख्य मार्ग के किनारे पौधरोपण किया. सैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान में पौधे की देखभाल भी वर्षों तक की. बिना किसी प्रचार-प्रसार के पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं.

5000 से अधिक पौधे को पेड़ में बदल चुके हैं महादेव

बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के महेशपुर निवासी 70 वर्षीय महादेव पासवान अब तक 5000 से अधिक पौधे को पेड़ में बदल चुके हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत पेड़ों को लगाने व देखभाल की जिम्मेदारी मिलती थी. इसमें 80 प्रतिशत पैसे नहीं मिले, लेकिन इस बात का मलाल तब कम हो जाता, जब अपने लगाये हरे-भरे पेड़ों के बीच खुद को देखता हूं. लगता है कि उन्होंने ही पौधे को बच्चे की तरह बड़ा किया. इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. उन्होंने अब तक बांका के विभिन्न प्रखंडों व भागलपुर के दाऊद बाट व आसपास क्षेत्र में पौधे की देखभाल की और पेड़ों को बड़ा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel