नवगछिया तीन जून 2022 को गुरुदेव मंडल पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ था. वह चालक की हत्या कर मक्का लोड ट्रक लूट लिया था. नवगछिया के तत्कालीन एसडीपीओ दिलीप कुमार ने नेतृत्व में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि गुरुदेव मंडल जीरोमाइल में किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाला है. पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो पुलिस को देखकर दो आरोपित बाइक लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कंचनपुर कदवा तक पीछा की. इस दौरान फिल्मी स्टाइल में गुरुदेव मंडल एसडीपीओ व पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. आरोपित जमानत पर बाहर निकल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. तीन मई को झंडापुर थाना क्षेत्र से सेवानिवृत होमगार्ड जवान जयरामपुर के पंजाबी रविदास को गुरुदेव मंडल व उसके गुर्गे ने हथियार का भय दिखाकर घर से ही अपहरण कर लिया था. अपहरण गुरुदेव मंडल व होमगार्ड जवान के पुत्र के बीच रुपये के लेन देन को लेकर किया गया था. पुलिस ने होमगार्ड जवान को मधेपुरा जिला चौसा थाना के लाैआलगाम से बरामद कर लिया था. इस मामले में पांच आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना में 2017 में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी की प्राथमिकी अलग अलग दर्ज है. पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना में 2019 में लूट व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. कटिहार फलका थाना में 2018 में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. 2019 में आर्म्स एक्ट व लूट की दो प्राथमिकी दर्ज है. नवगछिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में लूट व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. ढोलबज्जा थाना में आर्म्स एक्ट व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज है. नवगछिया थाना में 2022 में चालक की हत्या कर मक्का लोड ट्रक लूटने का मामला दर्ज है. मधेपुरा जिला के पुरैनी में जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है