नाथनगर. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई. इसमें बालक-बालिका साइकिल रेस, कबड्डी, लंबी कूद, 600 मीटर दौर एवं स्टैंड वर्टिकल जंप जैसे खेल में बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. कबड्डी अंडर-16 बालक में गुरुकुल इंटर विद्यालय, अंडर-14 बालक और बालिका में मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर, लंबी कूद अंडर-14 बालिका में उर्दू मध्य विद्यालय से कशिश, लंबी कूद अंडर-14 में मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर से ऋषभ कुमार, 600 मीटर दौर उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद से बालक मो बंटी और बालिका में महजबी, पांच किलोमीटर साइकिलिंग में गुरुकुल इंटर विद्यालय से कौशल राज, साइकिलिंग तीन किलोमीटर में शिवांगी कुमारी और श्रेया रानी, स्टैंड वर्टिकल जंप में मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर से मिस्टी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि खेल विभाग बिहार सरकार, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है. राज्य में खेल के माहौल को बनाने के लिए एक मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सबसे पहले विद्यालय स्तर पर पांच खेल का आयोजन किया गया. सीआरसी स्तर पर जो विजेता होंगे, वह प्रखंड स्तरीय व इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जहां बेहतर प्रदर्शन करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी