24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दिव्यांग ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की लगायी गुहार

दिव्यांग दुकानदार ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन दे जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

दिव्यांग दुकानदार ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन दे जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार वह पैर से दिव्यांग है. बमकाली रोड में बक्सा-ट्रंक का विक्रेता है. 22 अप्रैल को अपनी दुकान पर बैठा था तभी मुमताज मोहल्ला के बादल कुमार, शिवम कुमार, मो मुन्ना, इस्माइलपुर के वसीम दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे. दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. तीनों मो वसीम की दुकान पर बक्सा व ट्रंक बेचते हैं. हमारी दुकान पर आये ग्राहक को जबरन अपनी दुकान जाने को बाध्य करते है. विरोध करने परघटना को अंजाम दिया. सभी आरोपित खुलेआम धमकी देते हैं कि दुकान बंद करों नहीं तो किसी दिन हत्या करवा देंगे. पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की .

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सुलतानगंज-भागलपुर रेलखंड के तिलकपुर गांधी घर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. घटना पोल संख्या- 324/5 के समीप घटी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रेल व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि वृद्ध का पहचान नहीं हो पायी है. मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास है. मृतक के शव को थाना में रखवाया गया है. पुलिस अज्ञात शव को ज्ञात करने में जुटी है. किस ट्रेन से घटना हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है.

फरार चल रहे तीन वारंटी धराये

गोराडीह पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के हेमरा गांव से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. तीनों गैर ज़मानती धारा में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार वारंटियों में शालिग्राम पासवान, उसका पुत्र नवल पासवान व राजकुमार पासवान है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों वारंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

पति पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप

गोपालपुर थाना करारी तिनटंगा के कपेश मंडल की पत्नी क्रांति देवी ने पति पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. महिला ने बतायी कि टेंगारी से मेरे आंख के पास वार कर दिया. मैंने अपना इलाज इस्माइलपुर पीएचसी में करवाया. ससुर रामधन मंडल, सास वीणा देवी, देवर राहुल कुमार ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel