वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हनुमान जयंती मनायी गयी. इसे लेकर सिल्क सिटी के सभी हनुमान मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कहीं हनुमान चालीसा का पाठ, तो कहीं प्रसाद वितरण व जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
बूढ़ानाथ मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. प्रबंधक बाल्मिकी सिंह के संचालन में महाआरती सेवा संघ के पदाधिकारी मुन्ना गांधी, चंद्रशेखर मिश्रा, रवि कुमार, दीपक सिंह, पंडित ऋषिकेश, पंडित पिंकू झा आदि शामिल हुए.नया बाजार चौक समीप चमत्कारी हनुमान मंदिर में मना जन्मोत्सव
जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह राकेश ओझा के संचालन में महानगर जदयू कार्यालय नयाबाजार के सामने चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया. संध्या 6:00 बजे आरती का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद भोग का वितरण किया गया. खरमनचक स्थित लक्खी बाबू बगीचा समीप विशेष पूजन व भंडारा का आयोजन हुआ. आयोजन का संचालन बूढ़ानाथ भक्त मंडल के पदाधिकारी नितिन भुवानिका ने किया.
दही टोला लेन में हुआ प्रसाद का वितरण
दही टोला लेन में श्रद्धालु विजय मंगल शर्मा के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया. कोतवाली चौक स्थित बाबा कुपेश्वर नाथ महादेव स्थान में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में भक्त हनुमान की पूजा हुई.राणी सती मंदिर में हुआ भव्य शृंगार
दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में हनुमान दरबार का भव्य शृंगार किया गया. प्रात: गंगा जल, गुलाब जल से अभिषेक कर सिंदूर से लेप लगाया गया. इसके बाद विविध व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, मनोज चुड़ीवाला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है