महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा कोटरीवाला ने बताया कि जो भी महिला अपने घरों में लघु उद्योग चलाती है, हमलोग उनको समाज में पहचान दिलाने का एक प्रयास करते हैं. मंत्री रश्मि केडिया ने कहा कि महिलाओं को मेहंदी लगायी जायेगी. महिला संयोजक रोहिणी भिवानीवाला एवं भारती कोटरीवाला ने बताया कि मेला सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. सारिका जैन ने बताया कि मारवाड़ी गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. समिति सदस्य ज्योति खेतान, सुचिता अग्रवाल, सुनीता सर्राफ, राखी झुनझुनवाला ने बताया कि गीत गाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. नीतू झुनझुनवाला, नीता मुरारका, रितु गोयनका, बुलबुल खेमका, वर्षा सिंघानिया, रेखा झुनझुनवाला मोनिका जैन, नीलम डालमिया तैयारी में लगी हैं. सम्मेलन के मीडिया प्रभारी आशीष बाजोरिया एवं विनय डोकानीया ने बताया कि मेले की तैयारी में सभी सदस्यों का भरपूर योगदान मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है