श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में आयोजित 11 कुंडीय यज्ञ के चौथे दिन हुआ प्रवचन
प्रतिनिधि, कहलगांव
श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ आयोजित 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में चौथे दिन गुरुवार को अयोध्या से आयीं साध्वी ने कथा वाचन के दौरान भगवान शिव और पार्वती माता के विवाह के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की तपस्या कर पार्वती ने भोलेनाथ को प्राप्त किया. इसलिए जो भी मन से भोलेनाथ को पूजेगा उसको सदा सुख संपत्ति प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि भगवान शिव स्वयं राम कथा के भक्त हैं. राम जी की कृपा से ही जीवन का नाव पार होगा. उन्होंने कहा कि भगवान प्रेम से प्रकट होते हैं. भगवान ने पृथ्वी पर दुष्टों का नाश करने के लिए जन्म लिया और संतों का कल्याण करने के लिए अवतरित हुए. भगवान श्री राम ने अयोध्या में जन्म लेकर इस संसार में अधर्म का नाश किया और धर्म की स्थापना की. 28 अप्रेल से 8 मई तक चलने वाले इस 11 दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में कथा सुनने के लिए श्यामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही.मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.फोटो संलग्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है