बांका जिला अमरपुर की रेखा देवी (30) ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगायी है. पीड़िता का विवाह 2008 में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर वार्ड चार के स्व सहदेव रजक के पुत्र कारे रजक से हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ना व मारपीट की घटनाएं शुरू हो गयी थीं, जिसका सिलसिला अब तक जारी है. पीड़िता ने बताया कि पति कारे रजक, भैसुर नंदलाल रजक, सुनील रजक, संजो देवी और विरण देवी लगातार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. पति बच्चों के लिए खर्च नहीं देते हैं. घरेलू जरूरतों के लिए. मजबूरी में मेहनत-मज़दूरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. 17 मई की रात करीब नौ बजे पति गांव लौटा, तो अचानक घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर पति व उसके परिजनों ने बेरहमी से पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारकर नदी में फेंकने की धमकी दी गयी. पीड़िता के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान हैं. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें और उनके बच्चों को सुरक्षा मिल सके.
पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपित तेलघी से गिरफ्तार
मैसेज क्लिक करते ही पोने दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को मध्य प्रदेश की पुलिस ने खरीक थाना तेलघी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना तेलघी का रोहित कुमार है. मध्यप्रदेश के गोरखपुर जिला जबलपुर थाना के मकान नंबर डी-5 वत्सला होम सैनिक सोसाइटी दानव बाबा के देवेंद्र कुमार चौधरी की पुत्री दिव्या भारती ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिव्या भारती शिक्षिका है और उसका स्टेट बैंक इंडिया में बचत खाता खुला हुआ था. खाता से मोबाइल लिंक जुड़ा है. इसी मोबाइल नंबर से वह भीम यूपीआई एप चलाती है. 14 सितंबर 2021 समय करीबन शाम 05.30 से 05.45 बजे के बीच मेरे उक्त मोबाइल नं पर चार बार किसी अज्ञात नंबर से फ्लैश मैसेज आया, जिसमें एक लिंक था. उस मैसेज को स्वाइप करने के दौरान उन लिंक पर क्लिक होने से मेरे उक्त बैंक खाते से 10,000, 12,000 कुल 24000 रुपये कटने का मैसेज आया. मैंने अपना एकाउंट चैक किया तो मेरे एकाउंट से क्रमशः 10,000,30,000, 24,000,12,000 किसी अज्ञात खाते में जाने का ट्रांजेक्शन दिखायी दिया. इसके अलावा अन्य लोगों ने पौने दो करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत की. मध्य प्रदेश की पुलिस ने आरोपित को खरीक थाना की पुलिस के सहायोग से तेलघी से गिरफ्तार किया. मध्य प्रदेश की पुलिस ने आरोपित को नवगछिया कोर्ट में उपस्थित किया. कोर्ट ने आरोपित को पुलिस हिरासत मेें मध्य प्रदेश भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है