भागलपुर टीएमबीयू के पीजी संस्कृत व दर्शनशास्त्र विभाग के हेड जगह को लेकर दो दिन पहले आमने-सामने हो गये थे. मामले में पीजी संस्कृत विभाग के हेड डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कुलपति को आवेदन दिया था. जिसमें कहा था कि विभाग के विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए दर्शनशास्त्र विभाग की कक्षा कहीं और संचालित की जाये. मामला प्रकाश में आने के बाद कुलपति प्रो जवाहर लाल ने दोनों विभाग के हेड को अपने आवासीय कार्यालय में बुलाया और दोनों का पक्ष जाना. इसके बाद मामले को शॉट आउट कर दिया. कुलपति ने कहा कि पीजी संस्कृत विभाग में ही दो सत्र में क्लास आयोजित की जायेगी. सुबह के सत्र में दर्शनशास्त्र विभाग की क्लास होगी. दूसरे सत्र दोपहर में संस्कृत विभाग के बच्चों की पढ़ायी होगी. इसके बाद दोनों विभाग के हेड के बीच चल रहे गतिरोध समाप्त हो गया है. दर्शनशास्त्र विभाग के हेड प्रो एसडी झा ने बताया कि पीजी संस्कृत विभाग में पूर्व की तरह ही क्लास चलेगा. संस्कृत विभाग में दो कमरा व एक हॉल दर्शनशास्त्र को दिया गया है. कहा कि दोनों विभाग के हेड आपसी तालमेल से बेहतर ढंग से दोनों विभाग के क्लास संचालित करें. विभागों के बीच कोई गतिरोध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है