जिले में सक्षमता परीक्षा वन में उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों का किसी कारण से वेतन भुगतान नहीं हो सका है. उन शिक्षकों की सूची मुख्यालय से जिला शिक्षा विभाग भेजी गयी है. वेतन भुगतान के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग की कार्रवाई होनी है. बताया जा रहा है कि सूची में उन शिक्षकों का सही डाटा प्रविष्टि एवं संबंधित कागजात यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, औपबंधिक नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज दो दिनों के अंदर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपलब्ध कराना है, ताकि एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग के तहत आगे की प्रक्रिया की जा सकें. इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देव नारायण पंडित ने विद्यालय अवर निरीक्षक सदर सहित सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को बुधवार को पत्र भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है