नारायणपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आष्युमान आरोग्य मंदिर रायपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने सात पैकेज का मूल्यांकन किया. टीम में डीसीएम मनीष लाल व एचएम सुनील कुमार चौधरी शामिल थे. उनके सहयोग में जिलास्तरीय टीम के डीपीसी सन्नी कुमार सेठ, बीएचएम आतीष कुमार, एमओआइसी डाॅ विनोद कुमार सहित अन्य ने सहयोग किया. स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने बताया कि टीम ने गर्भवती महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं, दवाई की उपलब्धता, समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, औषधीय पौधे का रखरखाव, परिसर की साफ-सफाई, रोगी केंद्रित स्वास्थ्य मानकों की उपलब्ध सुविधा सहित अन्य बिंदुओं की गहनता से मूल्यांकन किया.
टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर जताया संतोष
समाजसेवी प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि टीम ने स्वास्थ्य मानकों का स्व अध्ययन कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक परामर्श दिये. इससे पूर्व टीम का स्वागत स्थानीय मुखिया सिंधु शर्मा, समाजसेवी प्रमोद कुमार नागर व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा, ग्रामीण हरिश्चंद्र साह, चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य लोगों ने फूल माला, बुके व अंगवस्त्र से किया. टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतोष जताया. सीएचओ बबली कुमारी, बीएम एंड ई रौशन कुमार, विनीता कुमारी, उमाशंकर, संजीव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.एसएसपी ने कहलगांव अनुमंडल के सभी थानों के कांडों की समीक्षा की
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के कांडों की समीक्षा की. पांच घंटे तक चले रिव्यू में कहलगांव एसडीपीओ वन के क्षेत्र कहलगांव, अंतीचक, एनटीपीसी, रसलपुर, सनोखर, घोघा, अमडंडा, सनहौला और एसडीपीओ टू के क्षेत्र पीरपैती, इसीपुर बाराहाट, शिवनारायणपुर, बुद्धूचक, एकचारी, बाखरपुर थानों के थानाध्यक्षों से बारी-बारी से हत्या, लूट,डकैती, बलात्कार जैसे संदिग्ध अपराधों आकाडों का अवलोकन किया. कांडों की समीक्षा करते डिस्पोजल करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर कांड के रिव्यु के दौरान एसडीपीओ वन कल्याण आनंद और एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता अपने-अपने थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है