संवाददाता, भागलपुर
शनिवार को दोपहर में कोयला डिपो चौक और उल्टा पुल के आसपास का इलाका भीषण जाम की चपेट में रहा. दोपहर करीब एक से दो बजे तक जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गयी कि पूरे इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम की शुरुआत कोयला डिपो चौक से हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए उल्टा पुल तक पहुंच गया. लगभग एक घंटे तक इन दोनों मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा. दोपहिया वाहन चालक किसी तरह पुल के नीचे से निकलने की कोशिश करते रहे, जबकि चार पहिया वाहनों में सवार लोग घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की मुख्य वजह उल्टा पुल पर सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग और बढ़ती ठेले-खोमचे वालों की संख्या बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है