सुलतानगंज प्रखंड के 12 ग्राम पंचायत में चिह्नित स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी. बांका सांसद गिरधारी यादव ने 12 चिह्नित स्थल पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से लाइट आपूर्ति व अधिष्ठापन कार्य के लिए अनुशंसा की है. जिला योजना पदाधिकारी भागलपुर ने बीडीओ को सूची उपलब्ध कराते पत्र दिया है कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत हाइमास्ट लाइट के अधिष्ठापन, आवश्कता, रख रखाव, सुरक्षा व विद्युत भार वहन करने की सहमति से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराये, ताकि कार्यान्वयन की कार्रवाई की जा सके.
नप वार्ड 10 में लगा जन संवाद
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 अबजूगंज में बुधवार को आपका शहर-आपकी बात, जन संवाद हुआ. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि संवाद में लोगों ने जनहित की समस्या को रखा. मौके पर नप उप सभापति नीलम देवी, टैक्स दारोगा, तहसीलदार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.नप सभागार में कार्यशाला आयोजित
सुलतानगंज नप सभागार में बुधवार को नमस्ते योजना अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित की गयी. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि कार्यशाला में सीवर एवं सेफ्टी टैंक की सफाई से पहले उसी समय और बाद में अपनाये जाने वाली सावधानी तथा सुरक्षा उपकरण व पुनर्वास योजना की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में सफाई कर्मी मौजूद थे.माइनिंग कांड के आरोपी को भेजा जेल
पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में माइनिंग कांड के आरोपित रतन विश्वकर्मा नीमगांछी मिर्जाचौकी को पकड़ कर जेल भेज दिया.मारपीट करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल
पीरपैंती ईशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगारामपुर के सुबोध यादव ने अपनी चाची और दो चचेरा भाइयों से मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मारपीट के क्रम में सिर फोड़ दिया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दिलखुश यादव को पकड़ कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि एक नाबालिग को इसी कांड में पकड़ा गया है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है