शाहकुंड-अकबनगर स्टेट हाइवे जानीपुर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक भैस से टकरा गयी. इस घटना में कसवा खेरही गांव प्रोजेक्ट स्कूल के विनोद कुमार का पुत्र उत्कर्ष कुमार (24) की मौत हो गयी. जख्मी छात्र को परिजन अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में छात्र की बहन श्यामली कुमारी जख्मी हुई है. उसका उपचार सीएचसी में हुआ. परिजनों के अनुसार छात्र उत्कर्ष बहन के साथ बाइक से नाथनगर आवास पर जा रहा था. बाइक भैंस से टकरा अनियंत्रित हो पलट गयी. उत्कर्ष दो बहनों में सबसे छोटा था और पिता का इकलौता पुत्र था.उत्कर्ष ने जालंधर से बीबीए की पढ़ाई कर घर पर रहता था. छात्र के पिता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. उत्कर्ष की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
सोने-चांदी की दुकान से एक लाख मूल्य के आभूषण चोरी
कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी में राजकीय मध्य विद्यालय के समीप बंटी ज्वेलर्स में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर काट कर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. दुकानदार मोती प्रसाद साह ने रसलपुर पुलिस को दिये आवेदन में लिखा है कि बुधवार की संध्या हमने दुकान को अच्छी तरह बंद किया था लेकिन सुबह आसपास के ग्रामीण व दुकानदारों ने बताया कि आप की दुकान का शटर कटा हुआ है. आने के बाद दुकान देख कर रसलपुर पुलिस को सूचना दी. आवेदन में पांच ग्राम सोना व लगभग एक किलो चांदी के चोरी होने की बात कही गयी है. वहीं, रसलपुर थाना की पुलिस ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.हत्या के प्रयास की घटना में संलिप्त चार आरोपित गिरफ्तार
खरीक थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपित को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के पूर्वी घरारी निवासी रागीब, एजाज, शमशेर, हिटलर है. बताया गया कि गांव के ही शमीम के आवेदन के आधार पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें रागीब, एजाज ने पुश्तैनी जमीन विवाद को इनके पिता व दादी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने चारों आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है