26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कचहरी रोड पर अब सास-दामाद के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा

घर से भाग कर प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और उसकी सास कचहरी रोड पर आमने सामने आ गये

भागलपुर. घर से भाग कर प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और उसकी सास कचहरी रोड पर आमने सामने आ गये. यह देखते ही सास ने अपने दामाद को भला बुरा कहने लगी. यह देख युवक ने भी अपनी सास को भला बुरा सुनाना शुरू कर दिया. देखते ही दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गयी. महिला ने अपने दामाद पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया. वहीं युवक भी कहा कि वे लोग बालिग हैं और उन दाेनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. मौके पर मौजूद कुछ परिजनों और अन्य लोगों द्वारा मामले को शांत कराया गया.

पुलिस अभिरक्षा से विधि विरुद्ध बालक फरार

भागलपुर. महिला थाना में दर्ज एक मामले में अभिरक्षा में लिये गये एक 12 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक के उम्र सत्यापन के लिए उसे मायागंज अस्पताल लाया गया था. महिला थाना में पदस्थापित सिपाही राजकुमार उसे लेकर उम्र सत्यापन कराने पहुंचा था. पर बालक ने उसे चकमा देकर फरार हो गया. मंगलवार को हुई इस घटना को लेकर सिपाही ने बरारी थाना में विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध अलग से एक केस दर्ज कराया है.

तिलकामांझी और जोगसर थाना क्षेत्र से टोटो चोरी, केस दर्ज

भागलपुर. शहरी क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं के बाद अब टोटो चोरी की घटनाओं ने तूल पकड़ लिया है. नाथनगर के बैरिया के रहने वाले मयंक कुमार मंडल ने विगत 23 अप्रैल को कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज के पास से चोरी हुई उनकी टोटो को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं सबौर के आर्य टोला के रहने वाले चंदन कुमार कुशवाहा ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर 21 अप्रैल को तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एक क्लिनिक के बाहर से उनकी टोटो चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है.

मारपीट के मामले में महिला ने दर्ज कराया केस

भागलपुर. माेजाहिदपुर पूरब टाेला की रहनेवाली बीबी जूली ने थाने में पति व उसके साथ मारपीट करने का आराेप लगाया है. कहा कि 22 अप्रैल की शाम चार बजे पानी भरने के दाैरान पड़ाेसी साजिया, साकबी, साेहेल, आकीब, रियाज का दामाद असलम व अन्य लाेगाें ने मिलकर मारपीट की. इस दाैरान मेरे कपड़े अस्त-व्यस्त हाे गए. आवाज सुनकर आसपास के लाेग आए ताे वे लाेग भागे. धमकी दी कि अगली बार जान मार देंगे. इसके बाद जूली व उनके पति माे सिकंदर जख्मी हालत में थाने पहुंचे, वहां से सदर अस्पताल पहले भेजा, फिर मायागंज अस्पताल भेज दिया.

शादी के बाद 30 सालों तक प्रताड़ित करने का आरोप

भागलपुर. नाथनगर के राघोपुर की रहने वाली मीरा देवी उर्फ जयमाला देवी ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. महिला थाना को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी शादी 30 साल पूर्व मुंगेर जिला के नयारामनगर स्थित चमनगढ़ निवासी असेश्वर पासवान से हुई थी. शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे. पर वह सहती रही. इसके बाद जब उनकी बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों ने उनकी बेटी की परवरिश पर भी ध्यान नहीं दिया. मां-बेटी दोनों को प्रताड़ित करते रहे. जब उनकी बेटी 19 साल की हुई तो वह प्रेम विवाह कर अपने पति के साथ रहने लगी. अब पिछले पांच सालों से वह अपनी बेटी-दामाद के भरोसे अपना जीवन बसर अपने मायके में कर रही है. आवेदिका ने बताया कि उनके पति का अवैध संंबंध उनकी भाभी के साथ है. इसी वजह से उनके साथ इस तरह की घटना हो रही है.विशेष अभियान में आठ गिरफ्तार

भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक को एक मामले में, दो को चोरी के मामले में, तीन को शराब के साथ और 1 को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वारंटों के निष्पादन के दौरान कुल 2 लोगों की गिरफ्तारी की गयी जबकि कुल 53 वारंटों का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच के दौरान कुल 609 वाहनों की जांच की गयी. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 91 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel