23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हाईवा ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दो घायल

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र एनएच-31 स्थित गोपी ढाबा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र एनएच-31 स्थित गोपी ढाबा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर के रामेश्वर भगत का पुत्र ई रिक्शा चालक संजीव कुमार सहित दो लोग हैं. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी. उसने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के चेहरे व शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी. सवारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल चालक संजीव के भाई राजीव कुमार ने बताया कि संजीव सुबह कुरसेला जाने के लिए निकला था. गोपी ढाबा के पास हाइवा ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा तथा ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. हाईवा का चालक और उपचालक मौके से फरार हो गये.

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, चार लोगों पर केस दर्ज

शाहकुंड कसवा खेरही गांव की एक नाबालिग युवती को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज हुआ है. युवती की मां ने कसवा खेरही गांव के मुख्य आरोपित सूरज कुमार और फुलवरिया गांव के बमबम कुमार को मुख्य आरोपित और दोनों के पिता पांचू यादव व फोट्टी सिंह को आरोपित बनायी है. युवती 15 जून से गायब है और युवती की मां आरोपित के घर खोजबीन करसने गयी, तो आरोपितों ने गाली गलौज कर भगा दिया. युवती की मां ने युवती की बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel